About the College
Aryadev Mahavidyalaya | Tisua ( Bareilly )
छात्राओं एवं अभिभावकों व सुभचिन्तकों ,
मैं सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ जो अपनी माध्यमिक (10+2) तक की शिक्षा पूर्ण करके स्वर्णिम पलों की तरफ अग्रसर है। यह इस बहुप्रतीक्षित महाविद्यालय का प्रथम सत्र है समस्त विद्वान एवं
सह्रदय सुभचिंतकों के आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से ही इतना सुंदर स्वपन सच्चाई बनकर जनजन तक पहुँचने वाला है।
राष्ट्रोन्नति हेतु राष्ट्र के नागरिकों का सभ्य सुशिक्षित संस्कारवान तथा देशभक्ति से भी परिपूर्ण होना अत्यन्त आवश्यक है। किसी भी स्वस्थ,सभ्य एवं संस्कारवान समाज के स्वस्थ विकास के लिए उस समाज की नारियों का शिक्षित होना परम आवश्यक है।
क्योंकि आज की बेटी ही कल का भविष्य है।
यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेगा। वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में कला संकाय के अंतर्गत स्नातक कक्षाएं संचालित हैं। यह महाविद्यालय केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेल कूद के क्षेत्र
में भी सांस्कृतिक एवं रचनात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी विधयार्थियों का भविष्य उज्ज्वल करेगा। अपने आगमी सत्रों में यह महाविद्यालय छात्राओं के लिए अन्य संकायो जैसे- बी.एस. सी., बी.कॉम., बी.एड. एवं बी.टी.सी. आदि में भी कक्षाएँ संचालित करेगा।
अंत में उम्मीद करती हूँ कि मेरा यह प्रयास आप सभी के सहयोग एवं स्नेह से सफल होगा।
मीना देव
प्रबंधक